IIMB ने ब्लेंडेड MOOC के उपयोग द्वारा अक्टूबर 2016 में एक दिवसीय फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम की योजना बनाई
भारतीय प्रबंध संस्थान (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट) बैंगलोर ने दिल्ली में अक्टूबर, 2016 में मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेज या MOOC के उपयोग द्वारा ब्लेंडेड लर्निंग पर एक दिवसीय फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम आयोजित करने की योजना बनाई है। यह प्रोग्राम, भारत के प्रबंधन स्कूलों में सभी फैकल्टी के लिए है। कक्षा-शिक्षण सम्पूर्ण बनाने के लिए IIMB की फैकल्टी, IIMB के ऑनलाइन कोर्सों (पाठ्यक्रमों) के उपयोग के बारे में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेगी।
यह फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम IIT दिल्ली के परिसर में शनिवार, 15 अक्टूबर को आयोजित करने पर विचार किया गया है। इसमें MOOC के बारे में अभिप्रेरण सत्र तथा IIM बैंगलोर द्वारा ब्लेंडेड फॉर्मेट (मिश्रित प्रारूप) में निर्मित MOOC के उपयोग पर आधारित समानांतर ट्रैक होंगे। ये सत्र निम्न MOOC पर केंद्रित हैं:
1. अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक वातावरण और वैश्विक कार्यनीति - डॉ. सुशील वचानी
2. कार्यनीति तथा स्थायी उद्यम - डॉ. पीडी जोस
3. व्यवसाय हेतु कार्यनीति - डॉ. शंकर वेंकटगिरि
MOOC का नेतृत्व करने वाली IIMB फैकल्टी के सदस्य, प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे और विविध सत्र आयोजित करेंगे।
प्रबंधन संस्थानों की फैकल्टी को उनकी कक्षाओं में MOOC का ब्लेंडेड फॉर्मेट में उपयोग करने के लिए अपेक्षित कुशलताओं और संसाधनों से लैस करना ही इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य है।
पंजीकरण शुरू होने की तारीखः 7 सितम्बर, 2016, पंजीकरण बंद होने की तारीखः 30 सितम्बर, 2016.
पंजीकरण शुल्कः रू. 500/- मात्र
इस प्रोग्राम में सम्मिलित होने में रूचि रखने वाले फैकल्टी से अनुरोध है कि वे निम्न विवरण के अनुसार पंजीकरण कराएं:
लिंक: http://www.iimb.ac.in/node/14730 या ई-मेल: digital.learning@iimb.ernet.in या कॉल करें: +91 - 80 - 2699 3578.
नोटः प्रोग्राम अंग्रेजी भाषा में संचालित किया जाएगा।