आईआईएमबीएक्स पाठ्यक्रम
भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर (भाप्रसंबें) एशिया में प्रबंध का एक अग्रणी स्नातक विद्यालय है। 2017 के आईआईएम अधिनियम के तहत् भाप्रसंबें राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है। भाप्रसंबें में 108 पूर्णकालिक संकाय सदस्य, दीर्घ अवधि के विभिन्न कार्यक्रमों में 1200 से अधिक छात्र तथा लगभग 5000 वार्षिक कार्यपालक शिक्षा प्रतिभागी हैं।
भाप्रसंबें के भूतपूर्व छात्र व्यवसाय, सरकार और सिविल क्षेत्र में विश्व के सर्वाधिक प्रतिष्ठित पदों में से कुछ पर हैं। संस्थान ने अनुसंधान की पहलों तथा छात्र एवं संकाय विनिमय कार्यक्रमों पर अनेक देशों में 100 से अधिक अग्रणी प्रबंध विद्यालयों के साथ साझेदारी स्थापित की है। यहाँ भाप्रसंबें के बारे में और जानकारी प्राप्त करें यहाँ आईआईएमबी के बारे में और पढ़ें।
ईडीएक्स पर भाप्रसंबें पाठ्यक्रम
2014 में भाप्रसंबें ने पूरी दुनिया के लिए अपने शिक्षण कक्षों को खोला। प्रबंध से संबंधित सभी विषयों - सूचना प्रौद्योगिकी, विपणन, परिचालन, नवाचार, सामरिक प्रबंध, वित्त, सांख्यिकी, अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय, उद्यमिता और जन प्रबंध में एमओओसीएस प्रदान करना - आईआईएमबीएक्स व्यक्तिगत पाठ्यक्रम और ऑनलाइन सूक्ष्म मास्टर कार्यक्रम प्रदान करता है जो भारत की सर्वोत्तम प्रतिभाओं में से कुछ द्वारा अभिकल्पित एवं संचालित किए जाते हैं।
भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर एमओओसीएस
अनेक प्रकार के विषयों में नि:शुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए ब्राउज करें। भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर के जो पाठ्यक्रम नीचे उपलब्ध हैं उनको नि:शुल्क ऑडिट किया जा सकता है या छात्र मामूली शुल्क के बदले में सत्यापित प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पाठ्यक्रम चुनें।