एसडब्लूएवाईएएम
मिश्रित अधिगम
मिश्रित अधिगम के अनेक नाम हैं - हाइब्रिड अधिगम, फ्लिप्ड क्लासरूम, मिक्स्ड - मोड पाठ्यक्रम, इंटीग्रेटिड लर्निंग । हालाँकि मिश्रित अधिगम की कोई मानक परिभाषा नहीं है, इसके पीछे मुख्य उद्देश्य परंपरागत आमने-सामने कक्षा गतिविधियों या व्याख्यान के साथ ऑनलाइन अधिगम के घटक को एकीकृत करके अधिगम के अनुभव को अभीष्ट करना है।
कई लोग बताते हैं कि मिश्रित अधिगम कक्षाकक्ष और ऑनलाइन अधिगम का मिश्रण है जिसमें आमने-सामने अधिगम के लाभों को गँवाए बगैर ऑनलाइन पाठ्यक्रम की कुछ सुविधाएँ शामिल होती हैं। इसने कक्षाकक्ष के अनुभव को रूपांतरित किया है और शिक्षक एवं शिक्षु के बीच नियंत्रण का पुनर्वितरण किया है। इसके प्रभाव के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ पढ़ें।
हालाँकि भारत के लिए मिश्रित अध्ययन कोई नई बात नहीं है, अनेक शिक्षक यह नहीं जानते कि अपनी पाठ्यचर्या में इसे कैसे लागू करना है। जागरूकता के अभाव को दूर करने के लिए आईआईएमबीएक्स संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपीएस) संचालित करता है जो अधिगम के अनुभव को रूपांतरित करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करता है। पिछले तीन वर्षों में छ: एफडीपी का सफलतापूर्वक संचालन किया गया है।
आगामी एफडीपी के लिए पंजीकरण करने हेतु कृपया संपर्क करें :
digital[dot]learning[at]iimb[dot]ac[dot]in
080 - 26993578