भाप्रसंबें में व्यवहारात्मक विज्ञान प्रयोगशाला
बुनियादी और अनुप्रयुक्त रुचि के विषयों पर प्रायोगिक अनुसंधान संचालित करने के लिए भाप्रसंबें में व्यवहारात्मक विज्ञान प्रयोगशाला अभिकल्पित की गई है। प्रयोगशाला में विपणन, अर्थशास्त्र तथा संगठनात्मक व्यवहार एवं मानव संसाधन प्रबंध (ओबी और एचआरएम) सहित प्रबंध के अनेक क्षेत्रों में अनुसंधान किया जाता है। प्रयोगशाला व्यवहारात्मक अनुसंधान हेतु डाटा संग्रहण के लिए नियंत्रित परिवेश प्रदान करती है। प्रयोगशाला का मुख्य उद्देश्य दृढ़ता सुनिश्चित करना और शैक्षणिक अनुसंधान में उत्कृष्टता में योगदान देना है।
उपलब्ध उपकरण एवं सहायता
भाप्रसंबें की व्यवहारात्मक विज्ञान प्रयोगशाला में 6 कंप्यूटर हैं तथा प्रत्येक कंप्यूटर में कैमरे और श्रृव्य-दृश्य उपकरण लगे हैं। इनमें से प्रत्येक मशीन में मीडिया लैब और डायरेक्ट आरटी नामक दो सॉफ्टवेयर संस्थापित किए गए हैं जो प्रायोगिक अनुसंधान में आमतौर पर प्रयुक्त होते हैं। मीडिया लैब तथा डायरेक्ट आरटी मल्टी मीडिया स्टिमुलस सामग्री का प्रयोग करके अनेक प्रकार के कंप्यूटरीकृत प्रायोगिक कार्यों की डिजाइनिंग के लिए प्लेटफार्म तथा टैप सब्जेक्ट रिस्पांस जैसे कि प्रतिक्रिया समय, विचार सूची, स्मरण सूची, पाठ आधारित डाटा आदि के लिए अनोखे तरीके प्रदान करते हैं। ट्रॉइपोड के साथ वीडियो कैमरा
व्यक्तिगत संकाय सदस्यों के माध्यम से अन्य उपकरणा में आई ट्रैकर, टैबलेट तथा स्मार्टफोन शामिल हैं।