शर्तें एवं निबंधन
विशेष रूप से भाप्रसंबें के पणधारियों और सामान्यतया लोगों को सूचना प्रदान करने के लिए भाप्रसंबें द्वारा यह वेबसाइट अभिकल्पित, विकसित एवं अनुरक्षित की गई है। हालांकि इस वेबसाइट पर अंतर्वस्तु की सटीकता एवं प्रासंगिकता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, फिर भी इसे कानून के वक्तव्य के रूप में नहीं समझना चाहिए अथवा किसी कानूनी प्रयोजन के लिए प्रयुक्त नहीं करना चाहिए। इस वेबसाइट में प्रदर्शित दस्तावेज एवं सूचनाएं केवल संदर्भ के लिए हैं तथा इनको विधिक दस्तावेज नहीं समझना चाहिए। अस्पष्टता या संदेह की स्थिति में प्रयोक्ताओं को विभागों और / या अन्य (स्रोतों) से सत्यापित करने / चेक करने तथा पेशेवर सलाह लेने की सलाह दी जाती है। भाप्रसंबें की वेबसाइट का प्रयोग इसमें निहित शर्तों द्वारा मार्गदर्शित है।
इस वेबसाइट का प्रयोक्ता इस वेबसाइट के अंदर निहित सूचना का प्रयोग करते समय अपनी कार्रवाई की पूर्ण जिम्मेदारी लेता/लेती है।
इस वेबसाइट पर डाली गई सूचना में हाइपर टेक्स्ट लिंक या गैर सरकारी / निजी संगठनों द्वारा सृजित एवं अनुरक्षित सूचना के प्वाइंटर शामिल हो सकते हैं । भाप्रसंबें केवल आपकी सूचना एवं सुविधा के लिए ये लिंक और प्वाइंटर प्रदान कर रहा है। जब आप वेबसाइट के बाहर किसी लिंक का चयन करते हैं तो आप भाप्रसंबें की वेबसाइट छोड़ देते हैं और बाहरी वेबसाइटों के स्वामियों / प्रायोजकों की निजता एवं सुरक्षा नीतियों के अधीन होते हैं। भाप्रसंबें लिंक के ऐसे पेजों की हर समय उपलब्धता की गारंटी नहीं देता है या लिंक की गई वेबसाइटों में निहित कॉपीराइट वाली सामग्री के प्रयोग को अधिकृत नहीं कर सकता है। भाप्रसंबें इस प्रकार लिंक किए गए पेजों की हर समय उपलब्धता या सटीकता की गारंटी नहीं देता है। प्रयोक्ताओं को लिंक की गई वेबसाइटों के स्वामियों से ऐसे प्राधिकार का अनुरोध करने की सलाह दी जाती है। भाप्रसंबें यह गारंटी नहीं देता है कि लिंक की गई वेबसाइटें भारत सरकार के वेब दिशानिर्देशों का पालन करती हैं।
भाप्रसंबें इस वेबसाइट पर सूचना, उत्पादों, सेवाओं, अंतर्वस्तुओं या सामग्रियों के प्रयोग, प्रयोग में असमर्थता या निष्पादन से उत्पन्न इस सिलसिले में संविदा, लापरवाही या किसी अन्य सिद्धांत के तहत किसी कार्रवाई में किसी प्रत्यक्ष, परोक्ष, विशेष, दंडात्मक, आकस्मिक, अनुकरणीय या परिणामी क्षति के लिए किसी रूप में जिम्मेदार नहीं है। भाप्रसंबें के साथ या भाप्रसंबें की वेबसाइट पर काम करने वाले सभी व्यक्ति इस वेबसाइट में निहित अंतर्वस्तु के प्रयोग से उत्पन्न किसी क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भाप्रसंबें से किसी पूर्व नोटिस के बगैर इस वेबसाइट की अंतर्वस्तुएं परिवर्तन के अधीन हैं। भाप्रसंबें अनजाने में किसी त्रुटि / असटीकता जो इसमें आ सकती है, के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
ये शर्तें एवं निबंधन भारतीय कानूनों के अनुसरण में अभिशासित होंगे और समझे जाएंगे। यदि इन शर्तों एवं निबंधनों के तहत कोई विवाद उत्पन्न होता है तो वह भारत के न्यायालयों के अनन्य क्षेत्राधिकार के अधीन होगा।