गोपनीयता नीति
गोपनीयता विवरण
यह गोपनीयता नीति भाप्रसंबें की वेबसाइट www.iimb.ac.in के लिए गोपनीयता की प्रथाओं का खुलासा करती है। सामान्य नियम के रूप में यह वेबसाइट आपके बारे में निजी सूचना जैसे कि नाम, फोन नंबर या ईमेल पता एकत्र नहीं करती है (इस गोपनीयता विवरण में ''निजी सूचना'' का अभिप्राय ऐसी किसी सूचना से है जिससे आपकी पहचान स्पष्ट होती है या तर्कसंगत रूप से प्राप्त की जा सकती है) जिससे व्यक्तिगत रूप से आपकी उस समय पहचान हो जाती है जब आप इस वेबसाइट को विजिट करते हैं। सामान्यतया आप निजी सूचनाओं का खुलासा किए बगैर इस वेबसाइट पर जा सकते हैं, जब तक कि आप ऐसी सूचनाएं प्रदान करने का विकल्प न चुनें।
इस वेबसाइट के विजिटर्स को गोपनीयता की गारंटी दी जाती है। इस वेबसाइट पर एकत्र की गई सूचना को गुप्त रखा जाता है और अन्य संगठनों के साथ कभी साझा नहीं किया जाता है। यह गोपनीयता विवरण वेबसाइट पर एकत्र एवं प्रसारित की गई सूचना के प्रकार के बारे में आपको सूचित करने के लिए है।
साइट विजिट डाटा
यह वेबसाइट आपके विजिट को रिकार्ड करती है तथा सांख्यिकीय प्रयोजनों के लिए निम्नलिखित सूचनाएं लॉग करती है : आपके सर्वर का पता; शीर्ष स्तरीय डोमेन का नाम जहां से आप इंटरनेट अक्सेस करते हैं (उदाहरण के लिए .gov, .com, .in, आदि); आप किस प्रकार के ब्राउजर का प्रयोग करते हैं; वेबसाइट को अक्सेस करने की तिथि एवं समय, पृष्ठ जिसे आपने अक्सेस किया है और दस्तावेज जिनको आपने डाउनलोड किया है तथा पिछले इंटरनेट का पता जिससे आपने वेबसाइट को सीधे लिंक किया।
हम प्रयोक्ताओं या ब्राउजिंग की उनकी गतिविधियों को चिह्नित नहीं करेंगे, केवल ऐसे समय को छोड़कर जब कोई कानून प्रवर्तन एजेंसी सेवा प्रदाता के लॉग का निरीक्षण करने के अधिकार का प्रयोग कर सकती है।
श्रोताओं का मापन
विस्तृत जनांकिक सूचना एकत्र करने के लिए आपका इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पता प्रयुक्त किया जाता है। भाप्रसंबें सिस्टम के प्रशासन के प्रयोजनार्थ आईपी पता और ब्राउजर टाइप को लॉग करता है। इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्रियों के मूल्य में सुधार के लिए इन लॉग का निरंतर विश्लेषण किया जाता है। आपका आईपी पता हमारे सर्वर के साथ समस्याओं का पता लगाने और वेबसाइट को संचालित करने में भी हमारी मदद करता है। आईपी पता हमें कोई अभिज्ञेय निजी सूचना प्रदान नहीं करता है। इसका मतलब यह है कि आपके सेशन को ट्रैक किया जाएगा परंतु आप हमारे लिए गुमनाम रहेंगे। हम अपनी वेबसाइट को विजिट करने वाले व्यक्तियों की पहचान के साथ इस पता को लिंक करने का कोई प्रयास नहीं करते हैं, जब तक कि इस वेबसाइट को क्षतिग्रस्त करने के किसी प्रयास का पता न चला हो।
बाहरी लिंक
इस वेबसाइट में www.iimb.ac.in के बाहर की साइटों के लिंक हैं। भाप्रसंबें ऐसी अन्य साइटों की गोपनीयता प्रथाओं या अंतर्वस्तुओं के लिए जिम्मेदार नहीं है।
ईमेल प्रबंधन
यदि आप कोई संदेश भेजने का विकल्प चुनेंगे, तभी आपका ईमेल पता रिकार्ड किया जाएगा। इसका प्रयोग केवल उसी प्रयोजन के लिए किया जाएगा जिसके लिए आपने इसे प्रदान किया है तथा किसी मेलिंग सूची में इसे शामिल नहीं किया जाएगा। भाप्रसंबें प्रत्यक्ष मेल सेवाओं या टेलीमार्केटिंग का उपयोग नहीं करता है, इसलिए आपकी सूचना का प्रयोग कभी भी याचना के लिए नहीं किया जाएगा। किसी अन्य प्रयोजन के लिए आपके ईमेल पता का प्रयोग नहीं किया जाएगा और आपकी सहमति के बगैर इसका खुलासा नहीं किया जाएगा, सिवाय जब भारत के कानून द्वारा अपेक्षित हो।
निजी सूचनाओं का संग्रहण
यह वेबसाइट आपसे कोई विशिष्ट निजी सूचना (जैसे कि नाम, फोन नंबर या ईमेल पता) अपने आप प्राप्त नहीं करती है जिससे हम आपकी व्यक्तिगत रूप से पहचान कर सकेंगे।
आप इस वेबसाइट पर अनेक स्थानों पर www.iimb.ac.in को सूचना प्रस्तुत कर सकते हैं। 'हमसे संपर्क करें' के माध्यम से आप सूचना के लिए अनुरोध कर सकते हैं। यह फार्म विजिटर की संपर्क सूचना जैसे कि उनका ईमेल पता और / या मेलिंग पता के लिए अनुरोध करता है। फीडबैक फार्म से संपर्क सूचना का प्रयोग आपके द्वारा मांगी गई सूचना या प्रत्युत्तर भेजने के लिए किया जाता है। यह सूचना कभी साझा नहीं की जाती है; इसका प्रयोग केवल हमारे जवाबों के लिए किया जाता है।
आपकी निजी सूचना की रक्षा करने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाएंगे। साथ ही अपेक्षित सूचना भाप्रसंबें के केवल अधिकृत व्यक्ति द्वारा नियंत्रित की जाएगी। यदि किसी समय आपको लगता है कि इस गोपनीयता वक्तव्य में उल्लिखित सिद्धांतों का पालन नहीं किया गया है अथवा इन सिद्धांतों पर आपकी कोई अन्य टिप्पणी है, तो कृपया 'हमसे संपर्क करें' पृष्ठ के माध्यम से हमें अधिसूचित करें। हम इस वेबसाइट पर स्वेच्छा से प्रदान की गई कोई निजी अभिज्ञेय सूचना किसी तीसरे पक्षकार (सार्वजनिक / निजी) को बेचते या साझा नहीं करते हैं। इस वेबसाइट को प्रदान की गई किसी सूचना की गुमशुदगी, दुरुपयोग, अनधिकृत पहुंच या प्रकटन, परिवर्तन या विनाश से रक्षा की जाएगी।
बाल दिशानिर्देश
भाप्रसंबें 13 साल से कम आयु के बच्चों से जानबूझकर अभिज्ञेय निजी सूचना एकत्र नहीं करता है। 13 साल से कम आयु के बच्चों से सूचना के लिए उनकी ओर से माता पिता / अभिभावक को अनुरोध अवश्य करना चाहिए। हम माता पिता को प्रोत्साहित करते हैं कि वे बच्चों की उस समय निगरानी करें जब वे इंटरनेट ब्राउज करते हैं।
वेबसाइट सुरक्षा
यह वेबसाइट उद्योग मानकों का अनुपालन करती है तथा उपयोगिता एवं सार्वभौमिक डिजाइन के सिद्धांतों का पालन करती है, जिससे इस वेबसाइट के सभी विजिटर्स को मदद मिलनी चाहिए। हमारे नियंत्रण के अधीन सूचना की गुमशुदगी, दुरुपयोग एवं परिवर्तन से रक्षा करने के लिए इस वेबसाइट ने सुरक्षा के उपाय लागू किए हैं।
-
वेबसाइट की सुरक्षा के प्रयोजनार्थ तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह सेवा सभी प्रयोक्ताओं को उपलब्ध रहे, भाप्रसंबें सूचना अपलोड या परिवर्तित करने या अन्यथा क्षतिग्रस्त करने के अनधिकृत प्रयासों की पहचान करने हेतु नेटवर्क ट्रैफिक की निगरानी करने के लिए वाणिज्यिक साफ्टवेयर प्रोग्राम का प्रयोग करता है।
-
कानून प्रवर्तन से संबंधित अधिकृत अन्वेषणों को छोड़कर, व्यक्तिगत प्रयोक्ताओं या प्रयोग की उनकी आदतों की पहचान करने का कोई अन्य प्रयास नहीं किया जाता है। रॉ डाटा लॉग का प्रयोग अन्य प्रयोजनों के लिए किया जाता है तथा उनको नियमित रूप से हटाया जाता है।
-
इस वेबसाइट पर सूचना अपलोड करने या सूचना परिवर्तित करने के अनधिकृत प्रयास पूर्णत: निषिद्ध हैं तथा भारतीय आईटी अधिनियम के तहत दंडनीय हो सकते हैं।
हमसे संपर्क करें
यदि इस गोपनीयता विवरण, इस वेबसाइट की प्रथाओं या इस वेबसाइट के साथ अपनी लेन-देन के बारे में आपकी कोई शंका है तो कृपया ईमेल करें : info[at]iimb[dot]ac[dot]in