एन.एस. रामस्वामी पूर्व-वाचस्पति फेलोशिप (एनएसआर पूर्व-वाचस्पति)
एन. एस. रामस्वामी पूर्व-डॉक्टोरल फेलोशिप (एनएसआर पूर्व-डॉक), जो 2018 में शुरू हुई, एक ऐसी योजना है जो प्रतिभागियों को एक प्रतिष्ठान्वित डॉक्टोरल डिग्री के लिए तैयार करने में मदद करती है।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से डॉक्टोरेट स्तर के छात्रों की आवश्यकताओं के आसपास डिज़ाइन किया गया है और उन्हें एक डॉक्टोरल डिग्री के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में मदद करता है। एमआईएमबी में इस कार्यक्रम को सफलता से पूरा करने के बाद, उन्हें प्रतिष्ठान्वित विश्वविद्यालयों में जांच-जनच के लिए तैयार किया जाता है जहां उनके अनुसंधान क्षेत्र में मेल खाता है।
मिशन
एनएसआर पूर्व-डॉक, समृद्धि पर ध्यान केंद्रित होकर, उद्देश्य के साथ स्थापित किया गया है कि भारत में प्रबंधन अकादमिया की सामाजिक विविधता में वृद्धि करें। यह एक-वर्षीय शिक्षुकृत पाठशाला कार्यक्रम को तैयार किया गया है जिसका उद्देश्य पूर्व-डॉक्टोरल फेलोज को प्रबंधन और संबद्ध विषयों में डॉक्टोरल कार्यक्रमों के लिए सफलता पूर्वक आवेदन करने में मदद करना है।
आपके लिए इसमें क्या है
अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध शिक्षकों द्वारा मेंटरिंग, वर्तमान और पूर्व के डॉक्टोरेट छात्रों के साथ संवाद करने का अवसर, अनुसंधान प्रस्ताव लेखन में विशेषज्ञ मार्गदर्शन, 100 प्रतिशत वित्तीय समर्थन और प्रिज़कर पुरस्कार जीतने वाले कैम्पस में छात्र जीवन का अनुभव यह प्रोग्राम चुनने के लिए कारणों में शामिल हैं।
यह कार्यक्रम आपको एक अनुसंधान विषय विकसित करने, डेटा संग्रहण विधियों को समझने और अपने डॉक्टोरेट के लिए एक संभावनाशील प्रस्ताव का योजना बनाने में मदद करेगा, डॉक्टोरल अध्ययन के लिए आवश्यक कुशलताओं की खोज करने में मदद करेगा, कुशल शब्दावली के साथ लिखित और भाषित महत्वपूर्ण विचार को विकसित करेगा, और आपके विषय विशेषज्ञता को समझने में मदद करेगा।
कार्यक्रम की आवश्यकताएँ
प्रत्येक फेलो को एक मेंटर सौंपा जाता है जो एक पूर्णकालिक शिक्षक सदस्य है IIMB में।
-
फेलोज़ को डॉक्टोरेट की तैयारी कार्यक्रम में भाग लेना होता है
-
प्रत्येक फेलो को अपने रुचिक्षेत्रों में कम से कम दो डॉक्टोरेट या एमबीए-स्तर के तीन-क्रेडिट के कोर्स करना होता है, जो उनके हितके क्षेत्रों में हैं और जिन्होंने शिक्षक मेंटर के द्वारा मंजूर किए गए हैं।
-
फेलोज़ को हफ्ते में कम से कम 40 घंटे काम करना होता है, जिसे शिक्षक मेंटर की निगरानी में किया जाता है।
-
एक गणित क्लिनिक (प्रति सप्ताह एक और आधा घंटा) और एक लेखन वर्कशॉप (प्रति सप्ताह एक और आधा घंटा) की आवश्यकता है, यहां तक कि जब शिक्षक मेंटर द्वारा मान्यता प्राप्त की जाती है और पूर्व-डॉक्टोरल शिक्षक समिति द्वारा मंजूर की जाती है
क्षेत्र
2021-22 एन. एस. रामस्वामी पूर्व-डॉक्टोरल फेलोशिप प्रबंधन विद्यार्थि और अनुसंधान के भीतर निम्नलिखित विषयों में उपलब्ध है:
-
निर्णय विज्ञान
-
अर्थशास्त्र और सामाजिक विज्ञान
-
उद्यमिता
-
वित्त और लेखा
-
सूचना प्रणाली
-
मार्केटिंग
-
संगठन व्यवहार और मानव संसाधन प्रबंधन
-
उत्पादन और प्रबंधन
-
सार्वजनिक नीति
-
रणनीति
पूर्णता प्रमाणपत्र
प्रोग्राम की आवश्यकताओं को सफलतापूर्वक पूरा करने पर, छात्रों को पूर्णता प्रमाणपत्र जारी किया जाता है।
प्रोग्राम का पहला बैच
वर्ष 2018-2019 के दौरान, सात छात्रों ने प्रोग्राम में नाम रखा - इकोनॉमिक्स और सोशल साइंसेस, उद्यमिता, वित्त और लेखा, सूचना प्रणाली, मार्केटिंग, संगठन व्यवहार और मानव संसाधन प्रबंधन, और सार्वजनिक नीति क्षेत्र में प्रत्येक एक। सात छात्रों का पहला बैच, जिसमें पांच पुरुष और दो महिला प्रतिभागी थे, जिनके पास विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव और प्रमुख अनुसंधानकर्ता, डेटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यान्वयन कार्यकारी, और व्यापार विकास प्रबंधक के रूप में विभिन्न प्रोफ़ाइल्स के साथ, प्रोग्राम को संपन्न करके अपने प्रमाणपत्र प्राप्त किए। 27 मार्च 2019 को।
आवेदन कैसे करें
एनएसआर प्री-डॉक्टर 2023-24 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र https://campus.iimb.ac.in/psp/cssisprd/?cmd=login&languageCd=ENG& पर उपलब्ध है
पूरी तरह से पूरा हुआ आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 31 जनवरी 2023 (5:00 बजे) है। कृपया ध्यान दें कि उम्मीदवार अधिकतम दो विशेषज्ञता क्षेत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया और पात्रता मानक
विवरण के लिए यहाँ क्लिक करें: https://www.iimb.ac.in/sites/default/files/inline-files/pre-doc-admission-process-document-2024.pdf
सवाल के लिए, ईमेल: predoc@iimb.ac.in, टेलीफोन: +91 80 26993013/3017
“कार्यक्रम पूर्व-वाचस्पति अध्येताओं को उनकी शोध रुचि का पता लगाने में मदद करता है और उन्हें पूर्व-वाचस्पति कार्यक्रम के लिए तैयार करता है । गणित क्लीनिक एवं लेखन कार्यशाला ने क्रमशः अनुसंधान एवं विज्ञान तथा शैक्षणिक लेखन कला में सांख्यिकी के प्रयोग को समझने में मेरी मदद की ।”
- मोहम्मद सलमान (2019-20), संगठनात्मक व्यवहार एवं मानव संसाधन प्रबंध
“अध्येतावृत्ति ने मेरे लिए नए विचारों को प्रज्वलित किया एवं शोध के पहलुओं का मार्ग प्रशस्त किया । यह मेरे शोध कैरियर में अवसरों का पता लगाने में मेरी मदद कर रही है ।”
- एलीज़ाबैथ जॉर्ज (2019-20), अर्थशास्त्र एवं समाज विज्ञान
“जब मैंने इस कार्यक्रम को चुना तो मैंने वैश्विक स्तर पर सम्मानित बिज़नेस स्कूल में अनुभव प्राप्त किया । पिछले पाँच माह में भाप्रसंबें में मैंने जो विभिन्न कौशल हासिल किए हैं, उनमें हैं – मैं अधिक अनुशासित होना सीख रहा हूँ, विशेष रूप से समय प्रबंध एवं कक्षा में संबद्ध जानकारी प्राप्त करने के संबंध में । मैं शोध पेपर पढ़ना और लिखना और दल में कार्य करना सीख रहा हूँ ।”
- रॉबिउल अवाल (2019-20), कार्यनीति
“लचीला पाठ्यक्रम, अनुसंधान संसाधनों की अधिकता और परामर्श के रूप में विशेषज्ञ मार्गदर्शन, कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ हैं । भाप्रसंबें में संकाय परामर्शदाता संभावित शोध विषयों का पता लगाने में पूर्व-वाचस्पति अध्येताओं की मदद करते हैं । पाठ्यक्रम कार्य एवं ट्यूटोरियल कक्षाएँ हमारे विषय ज्ञान को बेहतर बनाने में मदद करती हैं । यहाँ पीएचडी विद्वानों के साथ हमारी अन्योन्यक्रिया हमें वाचस्पति कार्यक्रम की बारीकियों को समझने में मदद करती हैं ।”
- सहजदीप कौर (2019-20), वित्त एवं लेखा
“कार्यक्रम संरचना एवं शैक्षणिक संबद्धता अद्वितीय है । गणित एवं शैक्षणिक लेखन कार्यशालाएँ एवं संकाय मार्गदर्शन बहुमूल्य है ।”
- संगीता बरवा (2019-20), संगठनात्मक व्यवहार एवं मानव संसाधन प्रबंध
“एनएसआर पूर्व-वाचस्पति कार्यक्रम उन ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों हेतु एक अच्छा मंच है, जिनकी स्कूल में अध्ययन के माध्यम के रूप में अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाएँ हैं और जो विख्यात संस्थानों में वाचस्पति अध्ययन करने के सपने पोषित करते हैं । भाप्रसंबें में मुझे संकाय से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिन्होंने विश्वभर के श्रेष्ठ संस्थानों से अपने वाचस्पति कार्यक्रम पूरे किए हैं और भाप्रसंबें में वाचस्पति विद्वान, जिन्होंने मुझे जीआरई एवं एनईटी जैसी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । इस कार्यक्रम के प्रथम बैच का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है ।”
- पांडियाराजन पी (2018-19), विपणन
“भाप्रसंबें पूर्व-वाचस्पति कार्यक्रम हर मायने में समृद्ध था । पाठ्यक्रम कार्य ने मेरी अर्थशास्त्र की समझ और अधिमूल्यन को बढ़ाया है । कार्यक्रम से मेरा सबसे बहुमूल्य शोध अनुभव है । भाप्रसंबें में मेरा वर्ष एक उत्कृष्ट एवं जीवन बदलने वाला अनुभव था एवं इस स्कूल का हिस्सा बनने से मेरे संपूर्ण व्यक्तित्व में निखार आया है । इसने मुझे एक बेहतर शिक्षार्थी एवं एक बेहतर शोधकर्ता बनाया है । मैं उन दोस्तों का भी आदर करती हूँ, जो मैंने वर्ष के दौरान बनाए हैं ।”
- शिवानी कुशवाहा (2018-19), अर्थशास्त्र एवं समाज विज्ञान
“कार्यक्रम में शामिल होना मेरे द्वारा लिए गए सबसे अच्छे निर्णयों में से एक है । शैक्षणिक परिवेश, मददगार संकाय एवं भाप्रसंबें द्वारा प्रस्तुत पाठ्यक्रम सभी इच्छुक शोधार्थियों के लिए सर्वोत्तम हित में है ।”
- मोहम्मद सादिक टी (2018-19), सूचना प्रणाली
“कार्यक्रम ने श्रेष्ठ संस्थान में वाचस्पति कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने में मदद की है ।”
- मृत्युंजय साहू (2018-19), वित्त एवं लेखा