संकाय पद - सामान्य
भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर (भाप्रसंबें) जो एशिया में अग्रणी प्रबंध स्नातक विद्यालय है, में 100 से अधिक पूर्णकालिक संकाय, विभिन्न कार्यक्रमों में 1200 से अधिक छात्र तथा एक महत्वपूर्ण कार्यपालक शिक्षा गतिविधि है। हम सभी स्तरों पर संकाय के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हैं। सहायक प्रोफेसर के स्तर पर उम्मीदवारों में उच्च कोटि का अनुसंधान करने की क्षमता होनी चाहिए तथा पीएचडी कार्यक्रम पूर्ण हो गया हो या अंतिम चरण पर होना चाहिए। सह प्रोफेसर के पास अनुसंधान एवं शिक्षण का निष्पादन रिकार्ड होना चाहिए। प्रोफेसरों से अतिरिक्त रूप में संस्थान में शैक्षिक नेतृत्व प्रदान करने की अपेक्षा होती है। उम्मीदवारों से संस्थान के स्नातकोत्तर (एमबीए), वाचस्पति और कार्यपालक कार्यक्रमों में योगदान देने की अपेक्षा होगी।
लेखांकन, संप्रेषण, अर्थशास्त्र, वित्त, मानव संसाधन, सूचना प्रणाली, नवाचार एवं उद्यमवृत्ति, विपणन, परिचालन प्रबंध, परिचालन अनुसंधान, संगठनात्मक व्यवहार, सार्वजनिक नीति, सांख्यिकी तथा कार्यनीति सहित प्रबंध एवं सार्वजनिक नीति के सभी क्षेत्रों में उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार dean.faculty[at]iimb[dot]ac[dot]in (संकायाध्यक्ष, संकाय, भाप्रसं बेंगलूर) को अपना आत्मवृत्त , संदर्भों की सूची तथा हाल के अनुसंधान के परिणामों के नमूने भेज सकते हैं। संस्थान के बारे में सूचना www.iimb.ac.in. पर उपलब्ध है।
संयुक्त संकाय नियुक्ति
हम भाप्रसं बेंगलूर तथा किसी अन्य अग्रणी व्यवसाय विद्यालय के बीच संयुक्त नियुक्तियों के लिए आवेदनों का स्वागत करते हैं। ऐसी संयुक्त नियुक्तियों पर संकाय से भाप्रसंबें में सामान्यतया हर साल लगभग 12 सप्ताह का कम से कम एक सत्र बिताने और पाठ्यक्रम पढ़ाने की अपेक्षा होगी। हम उम्मीद करते हैं कि यह भाप्रसंबें के संकाय, वाचस्पति छात्रों तथा संयुक्त नियुक्ति पर संकाय के बीच सतत् अनुसंधान सहयोग स्थापित करने का अवसर प्रदान करेगा। आवेदन संकायाध्यक्ष संकाय, भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर, बन्नेरघट्टा रोड, बेंगलूर - 560076, भारत को भेजे जा सकते हैं। ईमेल : dean.faculty[at]iimb[dot]ac[dot]in
विशिष्ट अभ्यागत संकाय
हम विशिष्ट अभ्यागत संकाय के पदों के लिए आवेदनों का स्वागत करते हैं। उत्कृष्ट विद्वानों के लिए हमारे पास हर साल सीमित संख्या में ऐसे पद होते हैं। संकाय से सामान्यतया भाप्रसंबें में एक या अधिक सत्र बिताने और पाठ्यक्रम पढ़ाने की अपेक्षा होगी। संयुक्त नियुक्ति से भिन्न, यह दीर्घावधिक नियुक्ति नहीं है। आवेदन संकायाध्यक्ष, संकाय, भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर, बन्नेरघट्टा रोड, बेंगलूर - 560076, भारत को भेजे जा सकते हैं। ईमेल : dean.faculty[at]iimb[dot]ac[dot]in
हम संस्थान में शिक्षण एवं अनुसंधान के सभी पदों (शैक्षणिक अंतःशिक्षु, अनुबद्ध संकाय, अभ्यागत संकाय, कार्यावधि पर संकाय) के लिए आवेदन करने हेतु ओबीसी, एससी / एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करते हैं।
-------------------------------------------
आईआई एम बेंगलूर को अपना वृत्ति गंतव्य बनाने के दस कारण:
भाप्रसंबें में जीवन: