भाप्रसं बेंगलूर "मिश्रित एमओओसी संकाय विकास कार्यक्रम - अगस्त 2018 में आपका स्वागत करता है

भाप्रसं बेंगलूर का एमओओसी दल हमारे अत्यंत सफल मिश्रित एमओओसी संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) के अगले संस्करण के साथ वापस लौटा है।
हम अगस्त 2018 के महीने में एफडीपी संचालित कर रहे हैं : 11 अगस्त 2018, शनिवार को भाप्रसं बेंगलूर में व्यापक मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी) शिक्षा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी समर्थित नवाचार का प्रतिनिधित्व करता है जो इंटरनेट और मोबाइल प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके शिक्षा प्रदान करने की गुणवत्ता और पैमाने में सुधार लाने का प्रयास करता है। शिक्षा तक पहुँच बढ़ाने और तकनीकी एवं प्रबंध शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की अपनी आवश्यकता के साथ भारत शैक्षिक प्रौद्योगिकी के लाभ प्राप्त करने की आदर्श स्थिति में है।
मिश्रित अधिगम
एमओओसीएस सक्रिय अधिगम के दर्शन की मदद से छात्रों को पढ़ाने के लिए एक अनुदेशात्मक प्लेटफार्म प्रदान करता है। मिश्रित अधिगम की विधि में अनुदेशक ऑनलाइन पाठ्यक्रम का प्रयोग करके और आमने-सामने चर्चा, केस चर्चा, समूह परियोजना कार्य तथा समस्या समाधान का प्रयोग करके अपनी समझ में वृद्धि करके बुनियादी संकल्पनाओं के बारे में छात्रों को पढ़ाकर एमओओसीएस की ताकत का उपयोग करते हैं। इस प्रकार मिश्रित विधि में कक्षा के अंदर सुगमता एवं शिक्षण के साथ ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का संयोजन शामिल होगा।
एजेंडा (अनंतिम) के लिए यहाँ क्लिक करें
भुगतान लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें : http://www.iimb.ac.in/regn/fdp/
कक्षाकक्ष में भाप्रसंबें पाठ्यक्रम
अब प्रबंध विद्यालय के छात्र भाप्रसंबें के एमओओसीएस में नि:शुल्क पंजीकरण करा सकते हैं तथा मूल एवं वैकल्पिक विषयों में बुनियादी संकल्पनाओं की अच्छी समझ प्राप्त कर सकते हैं। कक्षाकक्ष में अधिगम तेजी बढ़ता है जब संकाय ऑनलाइन सीखी गई प्रत्येक संकल्पना में गहराई से गोता लगाता है। भाप्रसंबें में संकाय विकास कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय को अपने कक्षाकक्ष में इन मिश्रित पाठ्यक्रमों का संचालन करने की सामर्थ्य से लैस करना है।
पंजीकरण 2 जुलाई 2018 से खुला है। टिप्पणी:
- पंजीकरण शुल्क प्रति प्रतिभागी 1500 रुपए है जिसमें जीएसटी शामिल है
- इस एफडीपी के लिए पंजीकरण कराने हेतु केवल संकाय सदस्य पात्र हैं
- एक संस्थान से केवल 4 संकाय सदस्य पात्र हैं
- संस्थान के प्रमुख द्वारा संकाय का नामित होना अनिवार्य है
- पंजीकरण 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर है
- भाप्रसंबें इन शर्तों एवं निबंधनों को किसी भी समय परिवर्तित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
संपर्क ब्यौरा : digital[dot]learning[at]iimb[dot]ac[dot]in
संपर्क नंबर : 080 - 26993578