कार्यनीति
व्यवसाय की सफलता या असफलता ज्यादातर इस बात पर निर्भर होती है कि प्रबंध के विभिन्न कार्यक्षेत्र उत्पन्न करने और विभिन्न पणधारियों को मूल्य प्रदान करने के लिए किस तरह संयोजित हैं । कार्यों का यह एकीकरण बदलते एवं जटिल परिवेश में एक सतत प्रक्रिया है । कार्यनीति क्षेत्र कार्यनीतियों के निर्माण एवं कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर उस समय काम करता है जब संगठन सफल बने रहने तथा उत्तरोत्तर जटिल, प्रतिस्पर्धी एवं भूमंडलीकृत विश्व में आगे बढ़ने के लिए प्रयास करते हैं । अत: स्वभाव से कार्यनीति अंतर्विषयक है और इसके लिए सभी कार्यक्षेत्रों की समझ होना आवश्यक है । इस विषय क्षेत्र के अंतर्निहित जटिल स्वरूप के मद्देनजर, हम शिक्षण की जिस विधि का प्रयोग करते हैं वह चर्चा एवं सेमिनार पर आधारित है । अनुसंधान साहित्य में संकल्पनाएं एवं विचार ऐसे अनुसंधान सेमिनारों के माध्यम से प्रबंध प्रथा से जुड़े हैं । अत: एफपीएम छात्रों को न केवल बड़े पैमाने पर शोध साहित्य का अध्ययन करने की आवश्यता होगी अपितु इसे व्यावहारिक जगत से जोड़ना भी होगा।
कार्यनीति क्षेत्र में संकाय के अनुसंधान की रुचियों का क्षेत्र व्यापक है । कार्यनीतिक प्रबंध के प्रमुख क्षेत्र के अलावा इसमें अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय, कार्यनीतिक गठबंधन, नया उत्पाद विकास, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार प्रबंध तथा कंपनी अभिशासन शामिल है । अत: संकाय अनुसंधान की वर्तमान रुचि से जुड़ी अधिकांश चुनौतियों को संभालने के लिए लैस है । संकाय की रुचियों एवं विशेषज्ञता पर अधिक जानकारी के लिए आवेदकों को क्षेत्र संकाय वेब पृष्ठ का अवलोकन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है । कार्यनीति क्षेत्र के एफपीएम छात्रों के लिए पाठ्यक्रम को विशिष्ट रूप से अपेक्षित विश्लेषणात्मक एवं संश्लेषण कौशल प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है । कार्यनीति क्लासिक्स, कार्यनीति अंतर्वस्तु (क), कार्यनीति अंतर्वस्तु (ख), और कार्यनीति प्रक्रिया जैसे अपेक्षित कोर पाठ्यक्रमों के अलावा कार्यनीति क्षेत्र अनेक वैकल्पिक पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है । इनमें नवाचार अर्थशास्त्र, अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय, कंपनी अभिशासन, औद्योगिक संगठन तथा कार्यनीतिक गठबंधन शामिल हैं । क्षेत्र एफपीएम समन्वयक के परामर्श से छात्र कार्यनीति क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों द्वारा प्रस्तुत पाठ्यक्रमों में से उपयुक्त पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं ।
संकाय सदस्य
दीपक कुमार सिन्हा पीएचडी (एमआईटी) |
जे रामचंद्रन (एआईसीडब्ल्यूए) फेलो (भाप्रसं अहमदाबाद) भाप्रसंबें उत्कृष्टता चेयर |
गणेश एन प्रभु फेलो (भाप्रसं अहमदाबाद) अध्यक्ष, वृत्ति विकास सेवाएँ |
रेज़ी जॉर्ज पल्लतिट्टा पीएचडी (टिलबर्ग) भाप्रसंबें उत्कृष्टता चेयर अध्यक्ष, प्रबंध में फेलो कार्यक्रम , अध्यक्ष, कंपनी अभिशासन एवं नागरिकता केन्द्र |
पी डी जोस फेलो (भाप्रसं अहमदाबाद) अध्यक्ष, एमओओसी पहल |
ऋषिकेशा टी कृष्णन फेलो (भाप्रसं अहमदाबाद) |
मुरली पतिबंडला पीएचडी (जेएनयू) |
आर श्रीनिवासन फेलो (भाप्रसं अहमदाबाद) अध्यक्ष, कार्यपालक शिक्षा कार्यक्रम |
प्रणव गर्ग पीएचडी (मिशिगन) |
साईं यायावरम पीएचडी (यूटी, आस्टिन) भाप्रसंबें उत्कृष्टता चेयर अध्यक्ष, कार्यनीति क्षेत्र |
एस रघुनाथ पीएचडी (गुजरात) पीडीएफ (स्टेनफोर्ड) |