वित्तीय सहायता

एफपीएम छात्र शिक्षण शुल्क से छूट के अलावा जीवनयापन के अपने खर्चों की भरपाई के लिए चार वर्ष और नौ माह तक 29,300 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड प्राप्त करते हैं ।
छात्रों से पूर्णकालिक आधार पर उपस्थित होने तथा पाठ्यक्रम एवं अनुसंधान पर अपना पूरा समय देने की अपेक्षा होती है, और शिक्षण एवं अनुसंधान में सहायता प्रदान करने की भी अपेक्षा होती है ।
इसके अलावा, निम्नलिखित के माध्यम से अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी उपलब्ध है :
- अनुसंधान कार्य से संबंधित हार्डवेयर और साफ्टवेयर खरीदने पर व्यय को पूरा करने के लिए 75,000 रुपए का स्टार्टअप अनुदान (वर्ष 1 में) ।
- हार्डवेयर, साफ्टवेयर, किताबें खरीदने पर व्यय को पूरा करने तथा फोटोकॉपी के व्यय को पूरा करने के लिए 25,000 रुपए का आकस्मिकता अनुदान (वार्षिक, वर्ष 2-5 में) ।
- स्टाइपेंड में प्रस्ताव पश्चात वृद्धि, मासिक: 2,000 रुपए ।
- कैंपस के बाहर रहने वालों के लिए एचआरए, मासिक: 8,500 रुपए (एकल छात्र); 13,000 रुपए (विवाहित छात्र) ।
- 3 वर्ष तक छात्रावास में कमरे दिए जाते हैं तथा ऐसे छात्रों से प्रभार नहीं लिया जाता है जो इस अवधि के दौरान वित्तीय सहायता के लिए पात्र होते हैं ।
- तीन सम्मेलनों के लिए स्वीकृत लेख हेतु 20,000 रुपए (प्रत्येक) तक राष्ट्रीय सम्मेलन अनुदान, जिसके लिए पूर्वानुमोदन की आवश्यकता होती है ।
- पहले स्वीकृत लेख हेतु 1,50,000 रुपए तक तथा प्रत्येक परवर्ती सम्मेलन के लिए 75,000 रुपए तक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन अनुदान, जिसके लिए पूर्वानुमोदन की आवश्यकता होती है ।