प्रशंसापत्र
पाठ्यक्रम का नाम : नवाचार एवं आईटी प्रबंध (IS110x)
शिक्षार्थी 1
पाठ्यक्रम से मुझे बहुत लाभ हुआ है। अब आईटी को समझने की संभावना काफी बढ़ गई है। अनुदेशक ने अच्छा काम किया। पाठ्यक्रम की अंतर्वस्तु सुगठित है और पसंदीदा है। इस अवसर के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद।
शिक्षार्थी 2
यह पाठ्यक्रम आईटी के ज्ञान और नवाचार से परिपूर्ण है। पाठ्यक्रम की अंतर्वस्तु बहुत अच्छी है।
जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें
पाठ्यक्रम का नाम : प्रबंधकीय अर्थशास्त्र का परिचय (ES101x)
शिक्षार्थी 1
महोदय, पाठ्यक्रम को इतना सरल बनाने के लिए आपका धन्यवाद। अनुभव बहुत अनोखा था। प्रोफेसर होने के नाते मैं चीजों को सरल बनाने के महत्व को जानता हूं, विशेष रूप से उस समय जब हम अर्थशास्त्र की बात करते हैं।
शिक्षार्थी 2
मैंने प्रबंधकीय अर्थशास्त्र के बारे में काफी कुछ सीखा। हालाँकि मेरा एमबीए परिचालन प्रबंध में है, यह एक ज्ञानवर्धक पाठ्यक्रम है।
जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करें
पाठ्यक्रम का नाम : परिचालन प्रबंध का परिचय (OM101.1x)
शिक्षार्थी 1
उदाहरणों के साथ पाठ्यक्रम की अंतर्वस्तु बहुत बढि़याँ थी, जिनको आसानी से सहयोजित किया जा सकता है। मुझे श्री महादेवन की पढ़ाने की शैली बहुत पसंद आई, यह बहुत उत्तम थी। पाठ्यक्रम का हर बिंदु उद्योग के लिए प्रासंगिक है और आसानी से कार्यान्वित किया जा सकता है।
शिक्षार्थी 2
विख्यात संकाय सदस्य प्रोफेसर बी महादेवन द्वारा परिचालन प्रबंध पर पढ़ाया गया पाठ्यक्रम व्यापक एवं बहुआयामी था। विषय तथा वास्तविक परिदृश्य में इसके प्रयोग का ज्ञान हासिल करने में इसने काफी मदद की। मैं ईडीएक्स का बहुत आभारी हूं कि इसने ऐसा पाठ्यक्रम प्रदान करके मुझे अपने ज्ञान एवं करियर की संभावनाएँ बढ़ाने का अवसर प्रदान किया।
जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करें
पाठ्यक्रम का नाम : कार्यनीति तथा संपोषणीय उद्यम (ST250x)
शिक्षार्थी 1
पाठ्यक्रम अत्यंत सुगठित, बहुत अच्छी तरह नियोजित था तथा ध्यान से संचालित किया गया। अंतर्वस्तु, प्रदायगी और निष्पादन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। आशा है कि प्रोफेसर जोस से और संबद्ध पाठ्यक्रम देखने को मिलेंगे।
शिक्षार्थी 2
इस पाठ्यक्रम पर जो समय खर्च हुआ उसके प्रत्येक सेकंड की कीमत वसूल हो गई। मैं संपोषणीयता क्षेत्र में स्नातक स्तर की पढ़ाई करना चाहता हूँ तथा यह पाठ्यक्रम निश्चित रूप से आंखें खोलने वाला था। अतिरिक्त सामग्रियों को पढ़ने में मैंने काफी समय खर्च किया - मैंने प्रोफेसर जोस द्वारा बताई गई अनेक किताबें भी खरीदी। पाठ्यक्रम के बारे में मुझे जो वास्तव में अच्छा लगा वह ‘थॉट लीडर’ का इंटरव्यू था। मैंने उनको ढूंढा, ट्विटर पर उनको फॉलो किया और उनके बारे में और खबरें पढ़ी। मेरी समझ से अगले चक्र के पाठ्यक्रम में समनुदेशन को शामिल करने से इसमें सुधार हो सकता है। मेरी समझ से, मैंने उसे परखा जो मुझे याद है न कि मैंने जो वास्तव में सीखा। कुल मिलाकार यह पाठ्यक्रम करके मुझे बहुत अच्छा लगा, यह ज्ञानवर्धक था तथा जिस फर्म के लिए मैं काम करता हूँ उसके समानांतर फर्म मैं खड़ा कर सकता हूँ। प्रोफेसर जोस का बहुत-बहुत धन्यवाद तथा आशा करता हूं कि इस पाठयक्रम का अगला चक्र शीघ्र देखने को मिलेगा।
जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करें
पाठ्यक्रम का नाम :व्यवसाय सांख्यिकी – I (QM101.1x)
शिक्षार्थी 1
मुझे भाप्रसंबें द्वारा और पाठ्यक्रमों की प्रतीक्षा है। आने वाले दिनों के लिए उनको मेरी शुभकामनाएँ।
शिक्षार्थी 2
मैं इतने उत्कृष्ट पाठ्यक्रम के लिए प्रोफेसर शंकर वेंकटगिरि और आईआईएमबीएक्स की पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहता हूँ। पाठ्यक्रम की उत्कृष्ट अंतर्वस्तु, बहुत सूचनापरक, मनोरंजक तथा चित्ताकर्षक वीडियो के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदायगी के लिए धन्यवाद। संपूर्ण पाठ्यक्रम बहुत सुगठित और साथ ही चुनौतीपूर्ण था। आईआईएमबीएक्स एवं ईडीएक्स का एक बार पुन: धन्यवाद।
जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करें