प्रबंध संप्रेषण केन्द्र
प्रबंध संप्रेषण केन्द्र
संप्रेषण मानव के सभी प्रयासों को संभव बनाता है तथा प्रबंध के क्षेत्र में यह और भी सच है। आज के व्यवसाय परिवेश में सफल होने के लिए संगठनों तथा उनके प्रबंधकों को व्यवसाय संप्रेषण एवं प्रबंध संप्रेषण कार्यनीति के विज्ञान एवं व्यवहार मे निपुण होना आवश्यक है - उनको यह जानने की आवश्यकता है कि कैसे संप्रेषण कार्यनीति की योजना बनाएँ, विकास करें और निष्पादित करें तथा उनके लिए स्रोताओं का विश्लेषण करने, प्रभावी ढंग से विचारों को संगठित करने, उपयुक्त मीडिया का चयन करने, आग्रहपूर्वक संप्रेषण करने में समर्थ होना तथा वैश्विक व्यवसाय परिदृश्य में सांस्कृतिक दृष्टि से प्रभावी होना आवश्यक है।
भाप्रसं बेंगलूर का प्रबंध संप्रेषण केन्द्र भारतीय प्रबंध संप्रेषण के क्षेत्र में अनुसंधान एवं व्यवहार के लिए एक आधार स्थापित करने हेतु अनोखा प्रयास है। प्रबंध शिक्षा खंड में अब तक असेवित विशिष्ट क्षेत्र, अपने सभी प्रतिभागियों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा जिसमें छात्र, शिक्षक, कंपनी व्यवसायी, उद्यमी और सरकार शामिल हैं परंतु इतने तक ही सीमित नहीं है।
भाप्रसंबें के अंदर इस केन्द्र की गतिविधियाँ संप्रेषण विज्ञान में मौजूदा विद्वत अनुसंधान के आधार पर छात्रों के लिए नए पाठ्यक्रमों, कार्यपालक शिक्षा एवं शिक्षकों, शिक्षण सहायक सामग्रियों तथा पाठ्यक्रम के विकास और भारत आधारित नए अनुसंधान एवं व्यवहार के विकास पर ध्यान केन्द्रित करेंगी।
केन्द्र अतिरिक्त रूप में संप्रेषण के क्षेत्र में समृद्ध एवं संबद्ध बहुविषयक परियोजनाओं के लिए आधार प्रदान करेगा।