भाप्रसंबें का अध्ययन और अध्यापन केन्द्र (सीटीएल)
प्रस्तावना
प्रौद्योगिकी में उन्नति तथा संगणन की घटती लागत के कारण प्रबंध शिक्षा के संदर्भ एवं अंतर्वस्तु में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। यद्यपि उच्च कोटि की अंतर्वस्तु लगभग नि:शुल्क उपलब्ध है, छात्रों का ध्यान आकृष्ट करना उत्तरोत्तर चुनौती बनती जा रही है। इस प्रकार शिक्षक की भूमिका को समझने और फिर से परिभाषित करने की प्रबल आवश्यकता है ताकि अधिगम एवं शिक्षा को सुगम बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा सके जो चंचल, अनिश्चित, जटिल एवं संदिग्ध परिवेश में प्रासंगिक हो।
अध्ययन और अध्यापन की नई सर्वोत्तम प्रथाओं को समझने तथा शिक्षण की कारगरता बढ़ाने हेतु ऐसी समझ का प्रसार करने के लिए भाप्रसं बेंगलूर में अध्ययन और अध्यापन केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। पूरी दुनिया के अग्रणी अधिगम केन्द्रों के साथ मिलकर सीटीएल शिक्षा पद्धति, अधिगम एवं शिक्षा से संबंधित अनुसंधान में शामिल होगा।
सीटीएल संकाय तथा वाचस्पति छात्रों के लिए शिक्षण कार्यशालाओं का संचालन करेगा और इस प्रकार उच्च शिक्षा संस्थाओं में शिक्षण के मानकों में सुधार के लिए राष्ट्रीय संसाधन के रूप में काम करेगा।
CTL will conduct teaching workshops for faculty and doctoral students, thus acting as a national resource for improving the standards of teaching in institutes of higher education.
भाप्रसंबें का लाभ
भाप्रसंबें भारत और विदेश दोनों में शैक्षणिक गतिविधि का एक ज्ञान केन्द्र है तथा यह समग्र, रूपांतकारी एवं नवाचारी शिक्षा के माध्यम से नेताओं का निर्माण करने में विश्वास रखता है। इसे एक अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय स्नातकोत्तर प्रबंध अध्ययन केन्द्र के रूप में माना जाता है।
अपनी शैक्षणिक समूह में अत्यंत सम्मानित एवं विख्यात संकाय के कारण भाप्रसंबें अन्य व्यवसाय विद्यालयों से अलग है। ये देश की सर्वोत्तम प्रतिभाओं से चुने जाते हैं और वे आपस में उद्योग अनुभव की संपदा को साझा करते हैं। भाप्रसंबें के संकाय सदस्य अनुसंधान एवं परामर्श समनुदेशन करते हैं जो व्यवसाय को प्रभावित करते हैं, नीति को प्रभावित करते हैं और व्यवसाय, सरकारी एवं समाज की प्रबंध प्रथाओं में सुधार लाते हैं। ऐसे अनुसंधान पुस्तक के रूप में प्रकाशित होते हैं, लेख एवं केस अध्ययन के रूप में उच्च गुणवत्ता पत्रिकाओं में छपते हैं जिनका प्रयोग पूरी दुनिया के प्रबंध शिक्षकों द्वारा किया जाता है। भाप्रसंबें के संकाय द्वारा संचालित व्यापक मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसीएस) के आज दुनिया के विभिन्न भागों से आधे मिलियन से अधिक छात्र ग्राहक हैं।
अत: ऐसा केन्द्र समर्पित करना उपयुक्त है जो शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के उद्देश्य से संकाय को तराशेगा।