सहायता
क्या इस वेबसाइट को अक्सेस करने / अंतर्वस्तु / पृष्ठों पर जाने में आपको कठिनाई हो रही है? यह खंड इस वेबसाइट को ब्राउज करते समय सुखद अनुभव प्राप्त करने में आपकी मदद करने का प्रयास करता है।
इस वेबसाइट में गैर एचटीएमएल फार्मेट में उपलब्ध अंतर्वस्तुएं शामिल हैं तथा यदि ब्राउजर में अपेक्षित प्लगइन नहीं होगा तो वे दिखाई नहीं दे सकती हैं।
इस वेबसाइट के खंड
इस वेबसाइट के खंड इस प्रकार हैं : भाप्रसंबें के विषय में, कार्यक्रम, कार्यपालक शिक्षा, उत्कृष्टता केन्द्र, संकाय, अनुसंधान, पत्रिकाएं, सामाजिक प्रभाव, भूतपर्वू छात्र, एमओओसी, भाप्रसंबें केआईटीई, भर्ती, सहायता आदि।
संवर्धनात्मक बैनर
इस वेबसाइट पर फ्लैश होने वाले संवर्धनात्मक बैनर में निम्नलिखित विशेषताएं होनी चाहिए : फाइल फार्मेट : जीआईएफ, जेपीईजी एवं पीएनजी
टेक्स्ट का आकार
टेक्स्ट के आकार को परिवर्तित करने का अभिप्राय टेक्स्ट को उसके मानक आकार से छोटे या बड़े रूप में प्रकट करने से है। टेक्स्ट के आकार को परिवर्तित करने के लिए वेबसाइट आपको दो विकल्प प्रदान करती है। आप प्रत्येक पेज के शीर्ष पर मौजूद टेक्स्ट साइज आइकन को क्लिक करके और सुगम्यता विकल्प पेज के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।
टेक्स्ट साइज आइकन
आइकन के रूप में निम्नलिखित विभिन्न विकल्प प्रदान किए गए हैं जो प्रत्येक पेज के शीर्ष पर उपलब्ध हैं :
-
- टेक्स्ट का साइज घटाता है : एक लेवल पर टेक्स्ट के आकार को घटाता है
-
A सामान्य टेक्स्ट साइज : डिफाल्ट टेक्स्ट साइज सेट करने की अनुमति प्रदान करता है
-
+ टेक्स्ट का आकार बढ़ाता है : एक लेवल पर टेक्स्ट के आकार को बढ़ाता है
सुगम्यता विकल्प
सुगम्यता विकल्प पेज का प्रयोग करके टेक्स्ट के आकार को बदलना :
-
सुगम्यता विकल्प चुनें। सुगम्यता विकल्प पेज प्रदर्शित होता है।
-
टेक्स्ट साइज खंड से उपयुक्त टेक्स्ट साइज चुनें।
-
अप्लाई पर क्लिक करें
अंतर्वस्तु की भाषा बदलना
इस लिंक पर क्लिक करके प्रयोक्ता अंतर्वस्तु को हिंदी में देख सकते हैं। In English – यह लिंक अंतर्वस्तु को अंग्रेजी में प्रदर्शित करता है।
खोज की सुविधा
होम पेज पर साधारण खोज की सुविधा उपलब्ध होगी जहां से प्रयोक्ता दस्तावेजों / रिपोर्टों / चित्रों / प्रेस विज्ञप्तियों / समाचारों में उपलब्ध अंतर्वस्तु और मुख्य शब्द के आधार पर खोज कर सकते हैं। मुख्य शब्दों, लोकेशन, शीर्षक, विषय, मंत्रालय आदि के साथ खोज करने की सुविधा के साथ विशिष्ट पेजों पर विशिष्ट खोज की सुविधा प्रदान की गई है।
खोजने के लिए सलाह
-
खोज करते समय बहुवचन जैसे कि ''प्रेस विज्ञप्तियां'' न डालें क्योंकि ऐसे में सर्वर शीर्षक या मुख्य शब्दों में केवल विज्ञप्तियों (बहुवचन) वाले दस्तावेजों की खोज करेगा। यदि आप विज्ञप्ति (एक वचन) डालेंगे तो सर्वर विज्ञप्ति एवं विज्ञप्तियों दोनों के साथ प्रविष्टियों को सूचीबद्ध करेगा।
-
सभी खोज केस असंवेदनशील हैं। अर्थात शब्दों की खोज की जाती है, भले ही वे कैपिटल लेटर में हों।
विभिन्न फाइल फार्मेट में सूचना देखना
इस वेबसाइट पर प्रदान की गई सूचना विभिन्न फार्मेटों जैसे कि पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट (पीडीएफ), वर्ड में तथा एचटीएमएल फार्मेट में भी उपलब्ध है। समुचित रूप से सूचना देखने के लिए आपके ब्राउजर में अपेक्षित प्लगइन या साफ्टवेयर होना चाहिए। उदाहरण के लिए पीडीएफ फार्मेट दस्तावेज को देखने के लिए पीडीएफ रीडर साफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। यदि आपके सिस्टम में यह साफ्टवेयर नहीं होगा तो आप इसे इंटरनेट से नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे सारणी में अपेक्षित प्लगइन की सूची दी गई है जो विभिन्न फाइल फार्मेट में सूचना को देखने के लिए अपेक्षित हैं।
दस्तावेज का प्रकार | डाउनलोड |
---|---|
पीडीएफ अंतर्वस्तु | Adobe Acrobat Reader (External website that opens in a new window) |
वर्ड फाइल | Word Viewer (in any version till 2003) Microsoft Office Compatibility Pack for Word (for 2007 version) (External website that opens in a new window) |
एक्सेल फाइल | Excel Viewer 2003 (in any version till 2003) Microsoft Office Compatibility Pack for Excel (for 2007 version) (External website that opens in a new window) |
पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन | PowerPoint Viewer 2003 (in any version till 2003) Microsoft Office Compatibility Pack for PowerPoint (for 2007 version) (External website that opens in a new window) |
फ्लैश अंतर्वस्तु | Adobe Flash Player (External website that opens in a new window) |
आडियो फाइल | Windows Media Player (External website that opens in a new window) |
कंस्ट्रास्ट स्कीम बदलना
कंस्ट्रास्ट स्कीम बदलना (कंस्ट्रास्ट स्कीम बदलना स्क्रीन पर इमेज को प्रभावित नहीं करता है) का अभिप्राय उपयुक्त पिछला भाग एवं टेक्स्ट कंट्रास्ट का प्रयोग करना है जो स्पष्ट पठनीयता सुनिश्चित करता है। कंट्रास्ट स्कीम बदलने के लिए आपको दो विकल्प प्रदान किए गए हैं। ये इस प्रकार हैं :
-
हाई कंट्रास्ट : पठनीयता में सुधार हेतु टेक्स्ट के पिछले भाग के रूप में ब्लैक कलर और अग्रभाग पर उपयुक्त कलर का प्रयोग करता है। फोंट हाई इमेज का चयन करके हाई कंस्ट्रास्ट का प्रयोग किया जा सकता है।
-
स्टैंडर्ड कंस्ट्रास्ट : डिफाल्ट कंस्ट्रास्ट सेट करने हेतु टेक्स्ट के पिछले भाग के रूप में ह्वाइट कलर और अग्रभाग पर ब्लैक कलर का प्रयोग करता है। फोंट स्टैंडर्ड इमेज का चयन करके स्टैंडर्ड कंस्ट्रास्ट का प्रयोग किया जा सकता है।