अस्वीकरण
यह वेबसाइट केवल सूचना के प्रयोजनों के लिए भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर (भाप्रसंबें) द्वारा अभिकल्पित, विकसित, संचालित एवं अनुरक्षित की गई है। हालांकि इस वेबसाइट पर अंतर्वस्तु की सटीकता एवं प्रासंगिकता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, फिर भी इसे कानून के वक्तव्य के रूप में नहीं समझना चाहिए अथवा किसी कानूनी प्रयोजन के लिए प्रयुक्त नहीं करना चाहिए। भाप्रसंबें वेबसाइट की सटीकता या अंतर्वस्तुओं के लिए गारंटी के लिए किसी प्रकार की कोई वारंटी नहीं है।
अन्य वेबसाइटों (सरकारी और निजी संगठन) के लिंक जो इस वेबसाइट पर शामिल किए गए हैं, केवल लोगों की सुविधा के लिए प्रदान किए गए हैं। इस प्रकार लिंक की गई वेबसाइटों की अंतर्वस्तुओं को भाप्रसंबें की जिम्मेदारी या उसके द्वारा समर्थन के रूप में नहीं समझना चाहिए तथा उनका स्वामित्व संबंधित संगठनों के पास है जिनसे किसी अग्रेतर सूचना या सुझाव के लिए संपर्क किया जा सकता है। भाप्रसंबें इस तरह लिंक किए गए पेजों की हर समय उपलब्धता की गारंटी नहीं देता है, या पुष्टि नहीं करता है कि लिंक की गई वेबसाइटें भारत सरकार के वेबसाइट दिशानिर्देश (जीआईजीडब्ल्यू) का अनुपालन करने वाली हैं।
किसी भी स्थिति में भाप्रसंबें इस वेबसाइट पर सूचना, उत्पादों, सेवाओं, अंतर्वस्तुओं या सामग्रियों के प्रयोग, प्रयोग करने की असमर्थता, या इनके निष्पादन के सिलसिले में, या इससे उत्पन्न प्रत्यक्ष या परोक्ष या किसी अन्य सिद्धांत के संबंध में हुई किसी प्रत्यक्ष, परोक्ष, विशेष, दंडात्मक, आनुषंगिक, अनुकरणीय या परिणामी क्षति, नुकसान या व्यय जिसका इस वेबसाइट के प्रयोग से होने का दावा किया जाता है, जिसमें किसी सीमा के बगैर कोई चूक, वायरस, त्रुटि, भूल, व्यवधान या विलंब शामिल है, के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। भाप्रसंबें के साथ या भाप्रसंबें की वेबसाइट पर काम करने वाले सभी व्यक्ति इस वेबसाइट में निहित अंतर्वस्तु के प्रयोग से उत्पन्न किसी क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
इस वेबसाइट का प्रयोक्ता इस वेबसाइट के अंदर निहित सूचना का प्रयोग करते समय अपनी कार्रवाई की पूर्ण जिम्मेदारी लेता/लेती है। प्रयोक्ता विशेष रूप से स्वीकार करता है और सहमत है कि भाप्रसंबें किसी प्रयोक्ता के किसी आचरण के लिए जिम्मेदार नहीं है।
भाप्रसंबें एतद्द्वारा वेबसाइट के किसी खास प्रयोजन या इसकी किसी अंतर्वस्तु के लिए गुणवत्ता, सटीकता, समयबद्धता, पूर्णता, निष्पादन, उपयुक्तता के संबंध में किसी स्पष्ट या प्रच्छन्न वारंटी का अपवर्जन करता है।
यदि इन शर्तों एवं निबंधनों के तहत कोई विवाद उत्पन्न होता है, तो वह भारत के न्यायालयों के अनन्य क्षेत्राधिकार के अधीन होगा।