हाइपरलिंकिंग नीति
बाहरी वेबसाइटों / पोर्टलों के लिंक
इस वेबसाइट में कई स्थानों पर आपको अन्य वेबसाइटों / पोर्टलों / वेब अप्लीकेशंस / मोबाइल ऐप्प के लिए लिंक मिलेंगे जो तीसरे पक्षकार द्वारा प्रचालित हैं और उनके स्वामित्व में हैं। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए रखे गए हैं। भाप्रसंबें लिंक की गई वेबसाइटों की अंतर्वस्तुओं तथा विश्वसनीयता के लिए जिम्मेदार नहीं है तथा जरूरी नहीं है कि उनमें व्यक्त विचारों का समर्थन करें। लिंक की उपस्थिति अथवा इस वेबसाइट पर उसकी लिस्टिंग मात्र को किसी प्रकार के पृष्ठांकन के रूप में नहीं समझना चाहिए। हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते हैं कि ये लिंक हमेशा काम करेंगे तथा लिंक किए गए पृष्ठों की उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।
इस वेबसाइट में विभिन्न गैर-सरकारी वेबसाइटों जैसे कि फेसबुक, ट्विटर आदि के भी लिंक हो सकते हैं। हम अंतर्वस्तुओं के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं तथा इन हाइपरलिंक में व्यक्त किसी विचार का समर्थन नहीं करते हैं।
तथापि, यह जानने के लिए हाइपरलिंक की मासिक आधार पर जांच की जाती है कि क्या सभी हाइपरलिंक (सरकारी या गैर-सरकारी) सही वेबसाइट से लिंक किए गए हैं।
लिंक किए गए पेज / वेबसाइट की अंतर्वस्तुओं के संबंध में किसी पूछताछ के लिए कृपया संबंधित वेबसाइट के वेबमास्टर से संपर्क करें।
अन्य वेबसाइटों से www.iimb.ac.in के लिंक
किसी वेबसाइट / पोर्टल से इस वेबसाइट पर हाइपर लिंक को डायरेक्ट करने से पहले पूर्वानुमति की आवश्यकता होती है। पेज जहां से लिंक दिया जाना है, पर अंतर्वस्तु की प्रकृति और हाइपरलिंक की सटीक भाषा का उल्लेख करते हुए इसके लिए अनुमति info[at]iimb[dot]ac[dot]in को लिखित अनुरोध द्वारा प्राप्त की जा सकती है।
साथ ही हम आपकी साइट पर फ्रेमों में अपने पेजों को लोड करने की अनुमति नहीं देते हैं। इस वेबसाइट से संबंधित पेज प्रयोक्ता के नए खोले गए ब्राउजर विंडों में लोड होने चाहिए।