सर्वाधिकार नीति
वेबसाइट की सभी डिजाइन, टेक्स्ट, ग्राफिक्स, इंटरफेस तथा इस वेबसाइट की समग्र अंतर्वस्तु, जब तक अन्यथा निर्दिष्ट न हो, भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर (भाप्रसंबें) का सर्वाधिकार है, सर्वाधिकार सुरक्षित हैं।
भाप्रसंबें तथा भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर से संबंधित ट्रेडमार्क, सर्विस मार्क तथा व्यापार नाम (सामूहिक रूप से मार्क) भाप्रसंबें की संपत्ति हैं। इस वेबसाइट के अंदर उल्लिखित सभी अन्य ट्रेडमार्क, उत्पाद नाम तथा कंपनी नाम या लोगो संबंधित स्वामियों की संपत्ति हैं।
इस वेबसाइट पर सामग्री सर्वाधिकार संरक्षण के अधीन है, जब तक कि अन्यथा उल्लिखित न हो। भाप्रसंबें से समुचित अनुमति के बगैर पूर्णत: या आंशिक रूप से इस वेबसाइट की अंतर्वस्तुओं को पुन: प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री के किसी प्रस्तावित प्रयोग जिसमें पुन: प्रस्तुत करना, संशोधन, वितरण या पुन: प्रकाशन शामिल है, के लिए अनुमति प्राप्त करने हेतु अनुरोध info[at]iimb[dot]ac[dot]in को किया जा सकता है।
इस वेबसाइट की अंतर्वस्तुओं का प्रयोग किसी भ्रामक या अपमानजनक/आपत्तिजनक संदर्भ में नहीं किया जाना है।
यदि किसी अन्य प्रकाशन के अंग के रूप में संदर्भित किया जाता है तो उपयुक्त ढंग से स्रोत का उल्लेख किया जाना चाहिए।
तथापि, इस सामग्री को पुन: प्रस्तुत करने की अनुमति ऐसी किसी सामग्री पर लागू नहीं होगी जो तीसरे पक्षकार के सर्वाधिकार के रूप में अभिचिह्नित है। ऐसी सामग्री को पुन: प्रस्तुत करने के लिए प्राधिकार संबंधित विभागों / सर्वाधिकार धारकों से प्राप्त किया जाना चाहिए तथा भाप्रसंबें इस संबंध में इस वेबसाइट के विजिटर द्वारा किसी उल्लंघन के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
उल्लंघन से संबंधित किसी दावा के लिए हमें निम्नलिखित सूचना के साथ info[at]iimb[dot]ac[dot]in पर लिखें :
-
सर्वाधिकार प्राप्त का विवरण जिसके उल्लंघन का दावा किया गया है;
-
उल्लंघन करने वाली सामग्री का विवरण; और
-
आपकी संपर्क सूचना जिसमें आपका पता, टेलीफोन नंबर और ईमेल शामिल है।
ये शर्तें एवं निबंधन भारतीय कानूनों के अनुसरण में अभिशासित होंगे और समझे जाएंगे। यदि इन शर्तों एवं निबंधनों के तहत कोई विवाद उत्पन्न होता है तो वह भारत के न्यायालयों के अनन्य क्षेत्राधिकार के अधीन होगा।