उत्पादन एवं परिचालन प्रबंध
यह क्षेत्र विनिर्माण, सेवा तथा प्रौद्योगिकी प्रबंध से संबंधित अनुसंधान के मुद्दों पर ध्यान देता है । अनुसंधान क लिए विशिष्ट विषयों में अन्य के अलावा निम्नलिखित शामिल हैं:
• स्थायी परिचालन
• सेलुलर विनिर्माण
• आईटी सेवाएं तथा इलेक्ट्रानिक वाणिज्य
• उद्यम संसाधन योजना (ईआरपी)
• जेआईटी प्रचालन
• आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध
• विनिर्माण एवं सेवा कार्यनीति
• स्वास्थ्य देखरेख एवं सेवाएं
• विनिर्माण आयोजना एवं नियंत्रण
• गुणवत्ता प्रबंध
• प्रौद्योगिकी कार्यनीति
• सोर्सिंग एवं प्रापण
• लॉजिस्टिक्स प्रबंध
वर्तमान में यह क्षेत्र निम्नलिखित एफपीएम स्तरीय पाठ्यक्रम प्रदान करता है :
• अभीष्टकरण सिद्धांत एवं गणितीय प्रोग्रामिंग
• स्टॉकहेस्टिक प्रतिरूप
• उन्नत उत्पादन आयोजना एवं प्रबंध
• राजस्व प्रबंध
• ओएम में अनुभवजन्य प्रतिरूप
• उन्नत परिचालन एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध
• कार्यनीतिक सोर्सिंग
आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध केन्द्र के बारे में:
यह घनिष्ठ एवं टिकाऊ उद्योग/संस्थान साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए एक कारगर तंत्र प्रदान करता है ।
केन्द्र आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध में सर्वोत्तम प्रथाओं की पहचान करने, प्रलेखित करने, अनुसंधान करने, विकास करने और प्रसार करने के लिए अग्रणी संगठनों के अभ्यासियों तथा भाप्रसंबें बहुविषयक संकाय सदस्यों एवं छात्रों को एक मंच पर लाता है ।
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड आईबीएम कॉरपोरेशन, मैनहट्टन एसोसिएट्स डेवलप्मेंट सेंटर प्राइवेट लिमिटेड तथा टीवीएस लाजिस्टिक्स सर्विसेज लिमिटेड इस केन्द्र कॉरपोरेट प्रायोजक हैं और केन्द्र तथा इसकी सलाहकार परिषद् में सक्रिय भूमिका निभाते हैं ।
संकाय सदस्य
अमर सप्रा पीएचडी (कार्नेल) भाप्रसंबें उत्कृष्टता चेयर अध्यक्ष, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध केन्द्र (एससीएमसी) |
डी कृष्ण सुंदर पीएचडी (आईआईटी खड़गपुर) अध्यक्ष, उद्यम संसाधन योजना केन्द्र |
अंशुमान त्रिपाठी पीएचडी (एमआईटी) भाप्रसंबें उत्कृष्टता केन्द्र |
बी महादेवन पीएचडी (आईआईटी मद्रास) |
हरिता सारंग पीएचडी (एक्सेटर) अध्यक्ष, उत्पादन एवं प्रचालन प्रबंध क्षेत्र सोर्सिंग एवं प्रबंध में एयरबस ग्रुप एंडाउड चेयर |
एल एस मूर्ति फेलो (भाप्रसंबें अहमदाबाद) |
जिश्नू हज़रा पीएचडी (रोचेस्टर) अध्यक्ष, अनुसंधान एवं प्रकाशन तथा सी-डीओसीटीए सोर्सिंग एवं प्रबंध में एयरबस ग्रुप एंडाउड चेयर |
सिद्धार्थ महाजन पीएचडी (पेंसिलवानिया) |