प्रत्यायन एवं रैंकिंग
अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन:
भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर (भाप्रसंबें) ने यूरोपीय प्रबंध शिक्षा प्रतिष्ठान (ईएफएमडी) द्वारा शुरू किया गया यूरोपीय गुणवत्ता सुधार प्रणाली प्रत्यायन प्राप्त किया है। दिसंबर 2016 में, भाप्रसं बेंगलूर को 5 साल की अगली अवधि के लिए ईक्यूयूआईएस द्वारा पुन: प्रत्यायित किया गया। अधिक जानकारी http://www.iimb.ac.in/equis-accreditation पर उपलब्ध है ।
पांच वर्ष का प्रत्यायन (यह ईक्यूयूआईएस द्वारा प्रत्यायन प्रदान करने की सबसे लंबी अवधि है) इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीयकरण एवं अनुसंधान में उत्कृष्ट मानक प्राप्त करने के लिए शुरू किए प्रयासों को जारी रखने की भाप्रसंबें की सामर्थ्य को लेकर मूल्यांकन दल विश्वस्त था।