परिसर
संपूर्ण पत्थर की इमारत, हरे-भरे परिसर एवं भूदृश्य-पूर्ण उद्यान सहित दक्षिण बेंगलूर में 100 एकड़ के भू-भाग में स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर (भाप्रसंबें), प्रबंध अध्ययन, शिक्षण एवं अध्ययन के लिए एक रमणीय वातावरण उपलब्ध कराता है । भाप्रसंबें में विश्व स्तर की अवसंरचना है, जो शिक्षण, शोध, परामर्श एवं अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में उत्कृष्टता हासिल करने में मदद करती है ।