अध्ययन परिवेश
अध्ययन को प्रभावी बनने के लिए इसे एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में दिए जाने की आवश्यकता है । भाप्रसंबें में आपके उपयोग के लिए विश्वस्तरीय अध्ययन की बुनियादी सुविधाएँ हैं, जो सुनिश्चित करती हैं कि आपके ज्ञान का लक्ष्य न केवल एक लाभदायक अनुभव होगा, बल्कि पूर्णतया आनन्ददायक भी होगा .
कंप्यूटर सुविधाएँ
भाप्रसंबें एक वाई-फाई युक्त परिसर है । कंप्यूटर केंद्र उपयोग के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध है । प्रिंटर सुविधा कंप्यूटर केंद्र और छात्रावास ब्लॉक दोनों में उपलब्ध कराई गई है । तीव्र गति इंटरनैट, अत्यंत संसाधन पूर्ण इंट्रानैट, शेयरिंग सॉफ्टवेयर एवं आंतरिक मैसेंजर सभी कार्यों को सरल एवं त्वरित बनाता है । विभिन्न गतिविधियों जैसे, शुल्क से लेकर पुस्तकालय पत्रिकाओं, निजी सूचना से लेकर ग्रेड्स से लेकर उपस्थिति के लिए एक सामान्य ईआरपी मंच की मौजूदगी छात्र-जीवन को आसान बनाता है ।
मूडल
भाप्रसंबें मूडल अध्ययन प्रबंध प्रणाली का उपयोग करने वाले कुछ परिसरों में से एक है, जो छात्रों एवं संकायों के बीच अंतरफलक के रूप में कार्य करता है ।
पुस्तकालय
बृहत् एवं पर्याप्त रूप से संग्रहीत पुस्तकालय नवीन पत्रिकाओं और समाचार पत्रों से नियमित रूप से अद्यतन किया जाता है । यह व्लूमबर्ग जैसे ऑनलाइन डेटाबेसिस की एक्सिस उपलब्ध कराता है । इसकी सेवाएँ, कार्यरत् व्यवसायियों द्वारा भी सब्सक्राइब की जाती हैं ।
संगीत कक्ष
सुध्वानिकी, इलैक्ट्रिक गिटार, बास, ऐम्प्स एवं टामा ड्रम-किट के साथ एक अद्यतन संगीत कक्ष हर्ष की बात है ।
खेल सुविधाएँ
छात्रों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास पर दृढ़ संकेंद्रण के साथ भाप्रसंबें में उच्चस्तरीय खेल अवसंरचना मौजूद है । इसमें शामिल है – टी-सपैक, सॉकर, क्रिकेट, टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, थ्रोबाल, बैडमिंटन एवं इंडोर खेल सुविधाएँ । उपकरणों से सज्जित जिम सप्ताह के सभी दिन खुला रहता है । एक नए स्विमिंग पूल के साथ एक नया खेल कॉम्प्लैक्स जल्दी ही खुलेगा, जो संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं की सूची में जुड़ते हुए सुदृढ़ खेल संस्कृति उपलब्ध कराने में भूमिका रहेगी ।
भोजनालय
भोजन प्रेमियों के लिए परिसर के भीतर कई विकल्प हैं । मैस के अतिरिक्त जो प्रतिदिन चार भोजन परोसती है, देर-रात्रि परियोजना प्रस्तुतीकरण हेतु सुविधा के लिए, रात्रि कैंटीन है । पार्क ऐंड ईट, अमूल, अतिका एवं ओ बो पे, परिसर में अन्य विकल्प हैं । जहाँ भाप्रसंबें स्थित है, आप उसका लाभ भी उठा सकते हैं – देश के लोकप्रिय रेस्तराँ और फूड चेन परिसर के निकट हैं ।