भाप्रसंबें में जीवन
बी हर्ड ! आईआईएमबी छात्र ब्लॉग
भाप्रसंबें छात्रों के सर्वांगीण विकास पर काफी जोर देता है । संस्थान कक्षाओं के बाहर के विविध अवसर उपलब्ध कराता है, चाहे वह उद्योग परस्पर वार्ता, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, खेलकूद प्रतियोगिताएँ या उद्यमवृत्ति सहायता हो ।
भाप्रसंबें छात्रों को कुशल लोगों से परस्पर संवाद करने एवं अध्ययन करने के अवसर प्रदान करता है । व्यवसाय नेता, सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, कलाकार, विद्वान नियमित रूप से आमंत्रण पर वार्ताएँ एवं प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत करने के लिए परिसर में आते हैं, जो इन आदर्श व्यक्तियों की वृत्ति एवं निजी प्रवृत्तियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं ।
अध्ययन को प्रभावी बनाने के लिए अनुकूल परिवेश में उसे प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है जोकि न केवल विकास करे बल्कि इसे ग्रहण करने वाले श्रेष्ठ मस्तिष्क में रुचि पैदा करे । भाप्रसंबें विश्वस्तर की अवसंरचना उपलब्ध कराता है जोकि ज्ञान प्राप्त करने एवं निजी रुचि को पूरा करने में सहायता करता है ।
पुस्तकालय
बृहत् एवं अति संग्रहीत पुस्तकालय नवीन पत्रिकाओं और समाचार पत्रों से नियमित रूप से अद्यतन रहता है । यह ब्लूमबर्ग जैसे ऑनलाइन डेटाबेसिस को एक्सिस उपलब्ध कराता है । इसकी सेवाएँ कार्यरत् व्यवसायियों द्वारा भी सब्सक्राइब की जाती हैं ।
कंप्यूटिंग सुविधाएँ
अन्य तुलनात्मक संस्थानों में केवल भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर परिसर पूर्णतः वाई-फाई से युक्त है । कंप्यूटर केंद्र चौबीस घंटे प्रयोग के लिए उपलब्ध है । प्रिन्टर सुविधा कंप्यूटर केंद्र एवं छात्रावास ब्लॉकों में उपलब्ध कराई गई है । तीव्रगति इंटरनेट, अत्यंत संसाधनपूर्ण इंट्रानेट, शेयरिंग सॉफ्टवेयर एवं आंतरिक मैसेंजर सभी कार्यों को सरल एवं त्वरित बनाता है ।
खेल सुविधाएँ
छात्रों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास पर दृढ़ संकेंद्रण के साथ भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर में उच्चस्तरीय खेल अवसंरचना मौजूद है । इसमें सम्मिलित हैं - सॉकर, क्रिकेट, टेनिस, बास्कैटबॉल, वॉलीबॉल, थ्रोबॉल, बैडमिंटन, इंडोर खेल इत्यादि के लिए सुविधाएँ । संस्थान में सुदृढ़ खेल संस्कृति उपलब्ध कराने में इन सुविधाओं की विशेष भूमिका रही है ।
कक्षाकक्ष
भाप्रसं बेंगलूर में कक्षाकक्ष विशाल, आरामदायक हैं और नवीनतम सुविधाओं से सुसज्जित हैं ।
संगीत कक्ष
सुध्वानिकी, इलैक्ट्रिक गिटार, बास, ऐम्प्स एवं टामाड्रम किट के साथ एक अद्यतन संगीत कक्ष सभी संगीत प्रेमियों एवं संगीतकारों के लिए हर्ष की बात है ।
छात्रावास
बृहत्, सुंदर एवं सुअनुरक्षित छात्रावास ब्लॉक सभी छात्रों को एकल कक्ष आवास उपलब्ध कराता है ।