आवास
-
भाप्रसंबें के आवास में शामिल हैं – 10 छात्रावास ब्लॉक, एक कार्यपालक ब्लॉक एवं प्रबंध विकास केंद्र में कार्यपालक आवास, जो एमडीसी के नाम से प्रचलित है ।
-
सभी छात्रों को परिसर में छात्रावास में सुसज्जित एकल कमरे का आवास उपलब्ध कराया गया है ।
-
इन छात्रावासों में चौबीस घंटे इंटरनैट कनैक्टिविटी, पूर्णतः स्वचालित वॉशिंग मशीन, संगीत कक्ष एवं मनोरंजन कक्ष मानक सुविधाएँ हैं ।
-
धुलाई एवं इस्त्री सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गईं हैं ।
-
छात्रावास में इंटरकॉम सुविधा भी उपलब्ध है, जोकि संस्थान के इंटरकॉम से जुड़ी है ।
-
छात्रावास परिक्षेत्र में छात्रों द्वारा चलित पुस्तकालय, संगीत क्लब एवं स्टोर है ।
प्रबंध विकास केंद्र में आयोजित विभिन्न कार्यपालक शिक्षा कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कार्यपालकों हेतु भाप्रसंबें में उत्कृष्ट आवास व्यवस्था है । वर्तमान सुविधाओं के अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कार्यपालकों हेतु नवीन आवास सुविधाए, शामिल होने वाली है । आगंतुकों के लिए संस्थान अतिथि कक्ष सुविधा उपलब्ध कराता है । आवास परिक्षेत्र में हर प्रकार के आवास के लिए भोजनालय और कैंटीन सुविधाएँ उपलब्ध हैं ।
हम इस सूत्र में विश्वास रखते हैं कि स्वस्थ्य तन में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और इस उद्देश्य से परिसर में उपलब्ध खेल सुविधाओं का उपयोग करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है । अद्यतन सुविधायुक्त जिम्नेशियम एक फुटबाल/क्रिकेट मैदान, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, एक जॉगर्स पार्क एवं पसंदीदा स्थानीय खेल टी सपैक बॉल के लिए दो कोर्ट परिसर में उपलब्ध कराए गए हैं । अतः खेल एवं शिक्षा का उचित मिश्रण, भाप्रसंबें के प्रवेश द्वार से निकलते हर छात्र का सर्वतोमुखी विकास आश्वस्त करता है ।