अनुसंधान एवं शिक्षा
भाप्रसंबें-एसएमयू समझौता ज्ञापन
भाप्रसंबें ने सिंगापुर मैनेजमेंट युनिवर्सिटी (एसएमयू) के साथ प्रबंध अनुसंधान एवं शिक्षा में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया । यह समझौता ज्ञापन एसएमयू तथा भाप्रसंबें के संकाय द्वारा संयुक्त अनुसंधान एवं प्रकाशन, अनुसंधान सेमिनारों एवं कार्यशालाओं के आयोजन तथा आपसी रुचि के क्षेत्रों में दोनों संस्थानों में अनुसंधान केन्द्रों में अनुसंधान परियोजनाओं के लिए सहायता को सुगम बनाएगा।
-
एसएमयू तथा भाप्रसंबें संस्थानों द्वारा आयोजित या सह आयोजित किए जाने वाले ग्रीष्म संस्थानों/शरद संस्थानों में भाग लेने हेतु डाक्टोरल छात्रों तथा कनिष्ठ संकाय को आमंत्रित करने का भी इरादा रखते हैं ।
-
समझौता ज्ञापन दोनों संस्थानों के बीच संयुक्त कार्यपालक शिक्षा, संकाय विनिमय तथा स्नातक छात्र गतिशीलता के अवसरों का पता लगाने की संभावना भी प्रदान करता है ।
भाप्रसंबें-यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर समझौता ज्ञापन
-
यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर बिज़नैस स्कूल ने भाप्रसंबें के साथ एक समझौता ज्ञापन को औपचारिक रूप दिया तथा आपसी रुचि के क्षेत्रों में चल रहे अनुसंधान एवं शिक्षा विनिमय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की जिसमें कंपनी अभिशासन तथा कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर), सेवा प्रबंध, उद्यमिता एवं नवाचार, धारणीयता, अर्थव्यवस्था एवं स्वास्थ्य देखरेख शामिल हैं ।
-
दोनों सहयोगात्मक अनुसंधान, द्विपक्षीय संकाय एवं छात्र गतिशीलता, सूचना तथा प्रायोगिक अधिगम के परस्पर विनिमय, प्रकाशन, सेमिनार, सम्मेलन, व्याख्यान तथा संबद्ध गतिविधियों में भागीदारी के क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करेंगे ।
हारवर्ड बिज़नैस पब्लिशिंग और रिचर्ड आईवी स्कूल ऑफ बिज़नैस
-
भाप्रसंबें वैश्विक स्तर पर शिक्षण के केसों के वितरण हेतु हारवर्ड बिज़नैस पब्लिशिंग के साथ करार करने वाला भारत में पहला स्कूल है । इसके माध्यम से भाप्रसंबें व्यवसाय स्कूलों के एक चुनिंदा समूह जैसे कि स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिज़नैस, केलोग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और दी डार्डेन स्कूल ऑफ बिज़नैस से जुड़ गया है ।
-
वैश्विक स्तर पर भाप्रसंबें द्वारा लिखे गए केसों की सह ब्रांडिंग तथा वितरण के लिए भाप्रसंबें ने रिचर्ड आईवी स्कूल ऑफ बिज़नैस, युनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ओन्टारियो के साथ साझेदारी की है ।
भाप्रसंबें-आईआईएससी समझौता ज्ञापन
भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूर (आईआईएससी) तथा भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर (भाप्रसंबें) ने दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक विनिमय तथा सहयोग को औपचारिक रूप देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया ।
-
यह समझौता ज्ञापन दो लक्ष्यों पर केन्द्रित है : दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग को घनिष्ठ करना तथा आईआईएससी में सृजित तथा दोनों संस्थानों के बीच सह सृजित विज्ञान आधारित बौद्धिक संपदा से संबंधित प्रौद्योगिकी एवं नवाचार प्रबंधन गतिविधियाँ शुरू करना ।