प्रेरणा स्रोत बेंगलूर
यकीनन एशिया के सबसे तेजी से बढ़ते महानगरीय शहर बेंगलूर, भारत में रहने के लिए एक श्रेष्ठ स्थान माना जाता है । यह शहर इन्फोसिस एवं विप्रो जैसी दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों का गढ़, व्यापार का पर्याय बन गया है, जो भारत के आर्थिक विकास को बढ़ा रहा है और इसके विश्व के व्यापार नक्शे पर ‘भारत की सिलिकॉन वैली’ के रूप में अपना स्थान बनाया है ।